Secretary Message

Secretary Message (सचिव का संदेश)

सुलतानगंज सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक रूप से पिछड़ा रहते हुए भी राष्ट्रीय एवं समाजवादी आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। इस क्षेत्र को महान स्वतंत्रता सेनानी, कर्मठ, ईमानदार एवं शिक्षाविद् स्व० जागेश्वर मंडल तथा साम्यवादी आंदोलन के जुझारू एवं बहादुर नेता स्व० का० बैजनाथ मंडल की कर्मभूमि होने का गौरव प्राप्त है। फिर भी यह क्षेत्र उपेक्षा का शिकार रहा है। अतएव इस क्षेत्र के किसानों एवं मजदूरों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक विकास को गति प्रदान करने के लिए इस कॉलेज की स्थापना की गयी है। निर्धारित सिलेबस का शिक्षण के अतिरिक्त देश की एकता, अखंडता, सांप्रदायिक सद्भाव एवं लोकतंत्र की हिफाजत करते हुए हर प्रकार के शोषण एवं उत्पीड़न को समाप्त करने के लिए क्षेत्र के नौजवानों को संघर्ष करने की प्रेरणा देने का संकल्प संस्थापक प्रबंध समिति ने लिया है। समिति ने प्रौढ़ शिक्षा, रोजगारोन्मुखी शिक्षा, सामाजिक कल्याण एवं उच्च नैतिकता के हर संभव उपाय करने का भी निर्णय लिया है।

A. K. Gopalan Degree College Sultanganj, Bhagalpur

उपर्युक्त उद्येश्यों के साथ ही कॉलेज उच्च शिक्षा के लिए पिछड़े एवं गरीब छात्रों को तैयार करने में सफल रहा है। यह सब आम जनता, कॉलेज के शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारियों के सहयोग से ही संभव हुआ है। मेरी कामना है कि जिस महान नेता के नाम से संस्था स्थापित है, इसका संचालन उनके उद्येश्यों की पूर्ति के लिए पूरी ईमानदारी एवं शिक्षक-कर्मचारियों के सहयोग से किया जाता रहे तथा जिन मूल्यों के लिए का० गोपालन शहीद हो गये उनकी रक्षा करता रहे।
"मुझे विश्वास है कि संस्था के उत्तीर्ण छात्र अपनी जिविका एवं माता-पिता की सेवा के अतिरिक्त देशभक्ति एवं समाज-सेवा के लिए भी अपने सामर्थ्य का सदुपयोग करेंगे।"

प्रो० अर्जुन प्रसाद
सचिव, शासी निकाय

= Tawk_API || {}, Tawk_LoadStart = new Date(); (function () { var s1 = document.createElement("script"), s0 = document.getElementsByTagName("script")[0]; s1.async = true; s1.src = 'https://embed.tawk.to/63456c6e54f06e12d89993dd/1gf3iv494'; s1.charset = 'UTF-8'; s1.setAttribute('crossorigin', '*'); s0.parentNode.insertBefore(s1, s0); })();